पुणे में भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत पहली पारी में 105 रन पर ढेर 

Update: 2017-02-24 13:49 GMT
भारत के कप्तान विराट कोहली।

पुणे (भाषा)। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत पहली पारी में 105 रन पर ढेर हो गया। पहली पारी में 260 रन बनाने वाले आस्ट्रेलिया ने इस तरह 155 रन की बढ़त हासिल की।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव ओकीफी ने 35 रन देकर छह विकेट चटकाए।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा :-

आस्ट्रेलिया पहली पारी :-

  • मैट रेनशा का विजय बो अश्विन 68
  • डेविड वार्नर बो उमेश 38
  • स्टीवन स्मिथ का कोहली बो अश्विन 27
  • शान मार्श का कोहली बो जयंत 16
  • पीटर हैंडस्कोंब पगबाधा बो जडेजा 22
  • मिशेल मार्श पगबाधा बो जडेजा 4
  • मैथ्यू वेड पगबाधा बो उमेश 8
  • मिशेल स्टार्क का जडेजा बो अश्विन 61
  • स्टीव ओकीफे का साहा बो उमेश 0
  • नाथन लियोन पगबाधा बो उमेश 0
  • जोश हेजलवुड नाबाद 01

अतिरिक्त :- 15 रन

कुल योग :- 94.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 260 रन

विकेट पतन :- 1-82, 2-119, 3-149, 4-149, 5-166, 6-190, 7-196, 8-205, 9-205

गेंदबाजी :-

  • ईशांत 11-0-27-0
  • अश्विन 34.5-10-63-3
  • जयंत 13-1-58-1
  • जडेजा 24-4-74-2
  • उमेश 12-3-32-4

भारत पहली पारी:-

  • मुरली विजय का वेड बो हेजलवुड 10
  • लोकेश राहुल का वार्नर बो ओकीफी 64
  • चेतेश्वर पुजारा का वेड बो स्टार्क 06
  • विराट कोहली का हैंड्सकोंब बो स्टार्क 00
  • अजिंक्य रहाणे का हैंड्सकोंब बो ओकीफी 13
  • रविचंद्रन अश्विन का हैंड्सकोंब बो लियोन 01
  • रिद्धिमान साहा का स्मिथ बो ओकीफी 00
  • रविंद्र जडेजा का स्टार्क बो ओकीफी 02
  • जयंत यादव स्टं वेड बो ओकीफी 02
  • उमेश यादव का स्मिथ बो ओकीफी 04
  • इशांत शर्मा नाबाद 02

अतिरिक्त: 01

कुल:- 40 .1 ओवर में सभी विकेट खोकर: 105 रन

विकेट पतन:- 1-26, 2-44, 3-44, 4-94, 5-95, 6-95, 7-95, 8-98, 9-101

गेंदबाजी: -

  • स्टार्क 9-2-38-2
  • ओकीफी 13.1-2-35-6
  • हेजलवुड 7-3-11-1
  • लियोन 11-2-21-1

Similar News