लाओ के 15 फुटबाल खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध,15 साल तक नहीं खेल सकेंगे फुटबाल 

Update: 2017-02-17 15:16 GMT
फुटबाल।

विएंटियाने (आईएएनएस)। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) की अनुशासन समिति ने साओ के 15 खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। ये खिलाड़ी अब 15 साल तक फुटबाल से सबंधित गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। एएफसी ने मैचों के परिणाम प्रभावित करने को लेकर इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है।

लाओ की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि प्रतिबंधित खिलाड़ी लाओस या लाओ टोयोटा एफसी के सदस्य हैं। एएफसी ने मैचों के परिणाम प्रभावित करने को लेकर कम्बोडिया के भी सात खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है।

Similar News