एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आया ओहोरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पी वी सिंधु, जयराम बाहर

Update: 2017-04-27 12:49 GMT
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु।

वुहान (चीन) (आईएएनएस)। एशिया चैम्पियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने जहां एक ओर अपना विजय क्रम जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, वहीं पुरुष खिलाड़ी अजय जयराम को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

टूर्नामेंट की चौथी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष एकल वर्ग में हुए दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के खिलाड़ी सु जेन हाओ ने जयराम को 21-19, 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस परिणाम के साथ ही सिंधु इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रह गई हैं। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी हे बिंगजियाओ से होगा।

Similar News