भारतीय महिला मुक्केबाजों ने जीते 9 पदक, सोनिया को स्वर्ण

Update: 2017-09-17 20:48 GMT
अहमद कोमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप

इस्तांबुल (आईएएनएस)। भारत की युवा महिला मुक्केबाजों ने अहमद कोमर्ट इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते हैं। रविवार को समाप्त हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाज सोनिया ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

सोनिया ने कजाखस्तान की झाजिरा उराकाबेवा को 48 किलोग्राम वर्ग में मात देकर 4-1 से स्वर्णिम जीत हासिल की। इसके अलावा, परवीन, अंकुशिता बोरो, शशि चोपड़ा और निहारिका गोनेला ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।

ये भी पढ़ें : नोजोमी ओकुहारा को हरा पी.वी. सिंधु कोरिया ओपन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

परवीन को फाइनल में रूस की अनास्तासिया अरतामोनोवा से 54 किलोग्राम वर्ग में 2-3 से और शशि को भी फाइनल में कजाखस्तान की व्लादिस्लावा कुख्ता से 57 किलोग्राम वर्ग में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। अंकुशिता को 60 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में तुर्की की काग्ला अलुक ने और निहारिका को 75 किलोग्राम वर्ग में रूस की शामोनोवा अनास्तासिया ने मात दी। भारतीय मुक्केबाज ज्योति (48 किलोग्राम), तिलोतामा चानू (60 किलोग्राम), मनीषा और ललिता ने 64 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें : पिता रिक्शा चालक हैं, माँ घरों में काम करती है, बेटे ने एथलेटिक्स में बनाए कई नेशनल रिकॉर्ड

Similar News