सावधान: साधारण खुजली बन सकती है फंगल इंफेक्शन की वजह

Update: 2017-02-08 14:26 GMT
गाँव कनेक्शन फाउंडेशन की मदद से यासीनगंज मदरसे में आयोजित हेल्थ कैंप में मौजूद महिलाएं।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

यासीनगंज (लखनऊ)। लखनऊ जिले का यासीनगंज कस्बा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। यहां रहने वाली फातिमा (17 वर्ष) को पिछले हफ्ते से गर्दन की नीचे खुजली हो रही थी। मदरसे पर आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर पर जब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया, तो पता चला कि खुजलाए हुए भाग पर फंगल इंफेक्शन हो गया है।

यासीनगंज मदरसे में गाँव कनेक्शन फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ डॉक्टर विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्थकैंप में करीब 800 छात्राओं की जांच की गई। छात्राओं में सबसे अधिक खून की कमी व फंगल इंफेक्शन की शिकायतें मिली हैं। यहां पर ज़्यादातर लड़कियों को खुजली की शिकायत है, यह रोग छूने से फैलता है। साधारण सी होने वाली खुजली एक बड़ा फंगल इंफेक्शन बन सकती है।

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पिछले वर्ष पूरे देश में करवाए गए स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार, भारत में किशोरियों में फंगल इंफेक्शन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मामले म्यूकॉरमाईकोसिस (Mucormycosis) फंगल इंफेक्शन के हैं। यह संक्रमण इतना खतरनाक है कि इससे होने वाली म़त्युदर 50 फीसदी है।

यासीनगंज इलाके में रहने वाले मो. यूसुफ (52 वर्ष) बताते हैं, ‘’यासीनगंज कस्बा काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां पर पीने के पानी की समस्या तो है ही, साथ में नालियां भी आधी अधूरी बनी हैं, इसलिए घरों का पानी सड़क पर आ जाता है।’’

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News