उन्नाव: कब सुधरेगी शहर से हुसैननगर बाईपास जाने वाली सड़क 

Update: 2017-05-17 16:18 GMT
बाइपास जाने वाली सड़क ख़राब है।

दीपकृष्ण शुक्ला, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

उन्नाव। मुख्यमंत्री ने भले ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की डेडलाइन जारी कर दी हो, लेकिन शहर में इसका कोई असर फिलहाल नहीं दिख रहा है। जिसकी बानगी है शहर के आईबीपी चौराहे से हुसैन नगर बाईपास जाने वाला मार्ग। यह मार्ग महीनों से बदहाल पड़ा है।

बावजूद इसके प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। गड्ढों में तब्दील हो चुके इस मार्ग पर बिखरी पड़ी गिट्टियों में अक्सर बाइक सवार राहगीर चोटिल होते रहते हैं। शहर के मोहल्ला गिरिजा बाग में रहने वाले अवधेश पांडेय (59 वर्ष) बताते हैं, “खराब सड़क की वजह से उन्हें कई किलोमीटर घूमकर घर आना पड़ता है। सड़क कई माह से खराब पड़ी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।”

ये भी पढ़ें- इस विधि से कम पानी में भी 30 प्रतिशत तक बढ़ेगी धान की पैदावार

शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर में रहने वाले गौतम शुक्ला (21वर्ष) ने बताया, “हुसैननगर बाईपास से शहर आने के लिए मैं इस सड़क का प्रयोग करता हूं। लेकिन सड़क इतनी बुरी हालत में है कि पूरा शरीर दुखने लगता है।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News