पीलीभीत में दिव्यांग बुजुर्गों को बांटेंगे सहायक उपकरण 

Update: 2017-05-23 21:44 GMT
प्रतीकात्मक फोटो। साभार: इंटरनेट 

अनिल चौधरी, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

पीलीभीत। ‘वायोश्री योजना’ अंतर्गत 22 मई से 31 मई तक पीलीभीत ज़िले में ब्लॉक वार शिविर लगाए जाने हैं। खास बात ये है कि इस शिविर के माध्यम से जिले के सैकड़ो दिव्यांग वृद्धजनों को विशेष सहायक उपकरण बांटे जाएंगे, जो उनके प्रतिदिन के क्रियाकलाप में सहायक सिद्ध होने वाले हैं। शिविर में सभी पात्र दिव्यांग बुजुर्गों की जांच की जाएगी, जिसके बाद ये सहायक उपकरण दिए जाने हैं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

विभागीय अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि केंद्र सरकार की ‘राष्ट्रीय वायोश्री योजना’ के तहत ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र साठ वर्ष से अधिक है और उनके पास बीपीएल कार्ड या उनका नाम बीपीएल सूची में दर्ज है तो उनको इन जांच शिविरों में परीक्षण के बाद उनकी ज़रूरत के अनुसार निःशुल्क सहायता उपकरण जैसे कान की मशीन, चश्मा, डेन्चर, व्हील चेयर, वाकिंग स्टिक, बैसाखी, वाकर, ट्राइपॉड आदि उपकरण बांटे जाएंगे। इस योजना के तहत पात्रों के चयन के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में 31 मई तक अलग-अलग ब्लॉकों में शिविरों का आयोजन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार दिव्यांग को मिला ड्राइविंग लाइसेंस

इन शिविरों में ऐसे विकलांग बुज़ुर्गों को भी शामिल किया जाएगा जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं है। संबंधित इच्छुक लोग निर्धारित तिथियों पर शिविर में आकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
सुखवीर सिंह भदौरिया, व्यवस्थापक, विकलांग पुनर्वास केंद्र

ऐसे लोगों के लिए उनकी आर्थिक स्थिति का पात्रता प्रमाण पत्र जोकि संबंधित तहसील या नगर पालिका से जारी किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र जिन लोगों के पास हैं उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सार्वजनिक परिवहन, सरकारी कार्यालयों को दिव्यांग-हितैषी बनाएं : उच्च न्यायालय

इस संबंध में डीएम ने सभी तहसीलदार समेत सभी विभागों के अफसरों को अधिक से अधिक लोगों का नाम सूची में शामिल करवाकर शिविरों में भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि उनको योजना का लाभ मिल सके।

यहां लगेंगे शिविर

  • 22 मई- ललौरीखेड़ा ब्लॉक
  • 23 मई- अमरिया ब्लॉक
  • 24 मई- बिलसंडा ब्लॉक
  • 25 मई- बीसलपुर ब्लॉक
  • 26 मई- बरखेड़ा ब्लॉक
  • 27 मई- पूरनपुर ब्लॉक
  • 28 मई- कलीनगर तहसील प्रांगण
  • 29 मई- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भरतपुर, पूरनपुर
  • 30 मई- नगर पंचायत मझोला
  • 31 मई- मरौरी ब्लॉक प्रांगण

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News