दिव्यांग बच्चों ने खेली फूलों की होली और जीते पुरस्कार

Update: 2017-03-11 13:37 GMT
लखनऊ में दिव्यांग बच्चों के स्कूल परवरिश में शुक्रवार को होली का उत्सव मनाया गया।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। लखनऊ में दिव्यांग बच्चों के स्कूल परवरिश में शुक्रवार को होली का उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में बच्चों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल द्वारा आयोजित इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश दशमाना (सीईओ ऑफ एम्स मीडिया) उपस्थित रहे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुख्य अतिथि और स्कूल की निदेशिका कुसुम कमल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उसके बाद गणेश वंदना से बच्चों ने कार्यक्रम की शुरुआत की और कई प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बच्चों ने स्कूल में आयोजित कई प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं पेंटिंग, गाना और म्यूजिकल चेयर जैसी कई प्रतियोगिताओं में बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के बाद बच्चो को प्रमाण पत्र देकर प्रथम, द्वतीय और तृतीय विजेता घोषित किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News