बढ़ती गंदगी से बढ़ रहीं संक्रमित बीमारियां 

Update: 2017-03-21 17:47 GMT
बदहाल सड़क पर भरा पानी।

दीपांशु मिश्रा, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। शहर के कई इलाकों में गन्दगी के वजह से संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं। नगर निगम को कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लखनऊ के मोहिबुल्लापुर निवासी सुनील गुप्ता (45 वर्ष) के घर के सामने नाला बहता है, जिसकी सफाई पिछले छह महीने से नहीं हुई है। वो बताते हैं, “यहां सड़कों पर पानी भरा रहता है। इसके साथ ही सड़कों की हालत भी बहुत ही खस्ता है। बरसात के समय यहां पर आधे इलाके में पानी भर जाने की वजह से लोग संक्रमित बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। पिछले कई महीनों से यहां पर कई लोग गन्दगी की वजह से बीमार पड़े थे लेकिन अभी भी हालत जस की तस है।” नगर में बढ़ रही गंदगी को रोकने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया, “इस बार पूरे शहर में फॉगिंग के साथ-साथ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।”


ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News