स्वयं फेस्टिवल के दौरान यूपी के 25 ज़िलों में  लगाई जाएंगी किसान चौपाल

Update: 2016-11-26 21:04 GMT
स्वयं फेस्टिवल में किसानों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ। गांव कनेक्शन फाउंडेशन के स्वयं फेस्टिवल में प्रदेश के 25 ज़िलों की कई तहसीलों में किसान चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। इन किसान पंचायतों में कृषि, हॉर्टिकल्चर, सींचाई, और पशुपालन विभाग के अधिकारी सीधे किसानों से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं का निपटारा करेंगे। किसानों के खेती के नए तरीकों, आधुनिक उपकरणों और कीटों से बचाव के उपाय बताए जाएंगे।

फाइल फोटो

कृषि वैज्ञानिक किसानों को खेतों से बेहतर पैदावार के तरीके बताएंगे। इसके अलावा कई केंद्रों पर किसानों को मुफ़्त बीज का वितरण किया जाएगा। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से किसानों के लिए मृदा परीक्षण, बकरी वितरण, आधार कार्ड बनवाने जैसी काम इस फेस्टिवल के दौरान किए जाएंगे। इन किसान चौपालों में किसानों के लिए ट्रैक्टर की मुफ्त टेस्ट ड्राइव का इंतज़ाम भी किया जाएगा।

Similar News