लखनऊ की पांचों तहसीलों में आयोजित हुआ तहसील दिवस

Update: 2017-03-21 19:18 GMT
तहसील दिवस में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते जिलाधिकारी और एसपी।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। मंगलवार को बक्शी का तालाब में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी श्री जी.एस.प्रियदर्शी मौजूद रहे।

आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा, ‘’सभी अधिकारी आम जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करना सभी सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी है और जन समस्याओं का निस्तारण सकारात्मक होना चाहिए।"

जिलाधिकारी ने आगे बताया, ‘’आम जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। आम जनता की शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।‘’

उन्होने कहा, ‘’आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों का निस्तारण पोर्टल के माध्यम से ही सभी विभाग के अधिकारी समय से कराना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण से सम्बन्धित सभी विभाग के अधिकारी एक रजिस्टर अवश्य बनवाये और सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने- स्तर पर नियमित समीक्षा करें तथा शिकायतों को निर्धारित समय में ही निस्तारित कराये।

जिलाधिकारी बताया, ‘’जनपद की सभी पांच तहसीलों में तहसील दिवस आयोजित किये गये तथा आयोजित तहसील दिवसों में कुल 303 मामले प्राप्त हुए, जिसमे से 10 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये हैं जिनका निस्तारण एक सप्ताह में में हो जायेगा।

मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में तहसील सदर में 30 में से तीन मामलों का निस्तारण, तहसील मलिहाबाद में 34 में से 02 का निस्तारण, तहसील बीकेटी में 127 मे से दो प्रकरण का निस्तारण तथा मोहनलालगंज तहसील दिवस में 26 में से दो का निस्तारण किया गया है। तहसील सरोजनीनगर में 16 में से एक का निस्तारण किया गया। बचे हुए मामलों को सम्बंधित विभाग में भेज दिया गया है।

जिले की पांच तहसील दिवसों में पुलिस के 47, राजस्व के 143, विकास के 28, शिक्षाके दो , समाज कल्याण के 11, चिकित्सा के पांच और अन्य 67 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

तहसील दिवस बी.के.टी. के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अविनाश सिंह, जिला विकास अधिकारी पी.के.सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जी.एस.बाजपेयी, तहसीलदार बी.के.टी राजेश कुमार शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी, नलकूप, विकास, पुलिस, चकबन्दी ,विद्युत, लोक निर्माण, पशुपालन, वन विभाग, कृषि विभाग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


Similar News