ग्रामीणों ने प्रत्याशियों को नहीं मोदी को दिया वोट 

Update: 2017-03-14 15:54 GMT
ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव में बदलाव की उम्मीद से भाजपा को वोट दिया है।

दीपांशु मिश्रा, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा चुनाव में बदलाव की उम्मीद से भाजपा को वोट दिया है। ग्राम प्रधानों की मदद से कार्यकर्ताओं ने गाँव-गाँव पहुंचकर ग्रामीणों का विश्वास जीता और इसका असरयह रहा कि इस बार भाजपा की बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लखनऊ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमखनवा के प्रधान सौरभ गुप्ता (35 वर्ष) बताते हैं, ‘’इस बार हमारी विधनासभा में नया प्रत्याशी था, जिससे लोग विकास की उम्मीद पर वोट दिए हैं। हमारे प्रत्याशी व्यवहारिक रूप से भी अच्छे हैं। लोगों से उन्होंने विकास के वादे भी किये हैं।’’ उन्होंने आगे बताया, ‘’इस सब से हटकर लोगों ने प्रत्याशी पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मोदी के नाम पर वोट दिया है। लोगों का मानना है, अगर मोदी प्रधानमंत्री है और मुख्यमंत्री भी उनका होगा तो प्रदेश में काम जरूर होगा।’

हमारे विधानसभा क्षेत्र के जो प्रत्याशी हैं वो आज तक हमारे ग्राम पंचायत में नहीं आए हैं, मेरी ग्राम पंचायत के सभी लोगों ने मोदी के नाम पर ही वोट दिया है। मुख्यमंत्री बदलकर लोग कुछ बदलाव देखना चाहते हैं। इसलिए लोगों ने भाजपा को वोट दी है।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News