सूखे से निपटने को मांगा प्रधानों से सहयोग

Update: 2016-01-14 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

महोबा। सूखे से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधानों से भी सहयोग मांगा है। चरखारी ब्लॉक सभागार मे सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानों के सुझाव मांगे और उनकी समस्यायें भी सुनीं।

न्होने कहा, ‘‘गाँव में पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। वह इधर-उधर भटकने को मजबूर न हों।’’ 

चरखारी ब्लॉक सभागार मे आयोजित बैठक में जिलाधिकारी वीरेश्वर सिंह ने कहा, ‘‘सूखा ग्रस्त जिले मे राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। दैवीय आपदा के इस समय में ग्राम प्रधान भी अपनी जिम्मेदारियों को समझे गाँव मे यदि कोई पात्र योजना से वंचित है तो उसे उसका लाभ दिलाया जाये।’’ उन्होने कहा, ‘‘विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन के साथ यदि किसी गरीब के पास अनाज नहीं है तो इसकी जानकारी मुहैया करायी जाये।’’ 

ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को बताया कि अभी मनरेगा के तहत लघुसीमांत किसानों के खेतों मे बंधी डाली जाती रही है जो पूरी हो गई है। तालाबों की खुदाई में मिट्टी निकालने के लिए ट्रेक्टर की व्यवस्था करने की भी मांग की। 

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया।

Similar News