डीएम ने दिया आदेश, दुकानों पर उचित मूल्य पर मिलेगा नमक

Update: 2016-11-12 21:08 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

कम्यूनिटी जर्नलिस्ट: रबीश वर्मा

फैजाबाद। नमक खत्म होने की अफवाह फैलते ही लोगों के बीच औने-पौने दाम में नमक खरीदने की मची अफरा-तफरी के बाद डीएम ने शनिवार 12 नवंबर से खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा आयोडीन युक्त नमक का वितरण सभी उचित मूल्य पर दुकानों पर किये जाने का आदेश दिया है।

जनता के लिए उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा नमक

इस पर जिला पूर्ति अधिकारी, फैज़ाबाद दीपक कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि नमक लेने के लिए आम जनता अपने निकटतम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर उचित मूल्य देकर आवश्यकतानुसार नमक प्राप्त कर सकती है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा नमक के सम्बन्ध में झूठी अफवाह फैलाई जाती है तो उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन के इस कदम से नमक की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो रही है। अगर कोई भी दुकानदार या बड़ा विक्रेता जरूरत से अधिक नमक का स्टॉक रखा पाया जा रहा है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई हो रही है और जुर्माना भी लिया जा रहा है।

जनपद में किसी वस्तु की कोई कमी नहीं हैं। कुछ असमाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थ के लिए बेकार में अफवाह फैला रहे हैं।
दीपक कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी

Similar News