#स्वयंफ़ेस्टिवल : पहली बार 1090 के बारे में सुना तो चहक उठी लड़कियां 

Update: 2016-12-10 21:34 GMT
हरकुमार कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने भी प्रधानाचार्या प्रतिमा शुक्ला के सामने रखी अपनी बात।

शाहजहांपुर। “मुझे 1090 के बारे में पता नहीं था. अब पता चला है तो कोई दिक्कत आने पर मैं फ़ोन करके ज़रूर बताउंगी”। ये कहते हुए श्री हरकुमार पाठक कन्या इंटर कॉलेज दलेलगंज की आकांक्षा वर्मा काफ़ी खुश लग रही थी. इसी स्कूल की पलक का आत्मविश्वास भी आज देखते ही बनता था। “हमें हर परेशानी से निकालने के लिए अब एक नंबर है” पलक ने चहककर बताया।

शाहजहांपुर के इस छोटे से गाँव की ये लड़कियां गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के स्वयं फेस्टिवल के तहत चलाये जा रहे यूपी पुलिस के इस जागरूकता अभियान में शरीक थी। स्कूल की इन सैकड़ों लड़कियों से आज खुद सीओ एसी श्रीवास्तव मुख़ातिब थे. श्रीवास्तव ने लड़कियों को 1090 और डायल 100 जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस स्कूल में मौजूद तकरीबन सभी लड़कियों को पहली बार पता चला कि उनकी सुरक्षा के लिए ऐसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। स्कूल की छात्रा ममता दीक्षित कहती है- “हम लेडीजों के लिए भी इतना कुछ है हमें तो पता ही ही नहीं था”।

सीओ एसी श्रीवास्तव छात्राओं को जानकारी देते हुए

सीओ एसी श्रीवास्तव ने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा “यूपी पुलिस की कई गाड़ियाँ शिकायतों का निपटारा करने के लिए तैयार खड़ी रहती हैं, आपके शिकायत करने पर जो गाड़ी सबसे नज़दीक होगी वो पहुंच जाएगी. आपको बस नंबर डायल करके शिकायत करनी है। ग्रामीण इलाकों में फ़ोन आने के तकरीबन 15 से 20 मिनट में पुलिस पहुंच जाती है”।

गाँव कनेक्शन फाउंडेशन और यूपी पुलिस की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढाने की इस मुहीम का छात्राओं के साथ स्कूल प्रशासन ने भी स्वागत किया।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

;Q��t���8�_�

Similar News