#स्वयंफेस्टिवल : 200 बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाये हम

Update: 2016-12-04 19:15 GMT
चिनहट की मलिन बस्ती में बच्चों के बीच पहुंचे हम और सार्थक संस्था के सदस्य।

लखनऊ। इन जाड़ों में ऐसे न जाने कितने बच्चे हैं जो ठंडी जमीन पर नंगे पैर पूरा दिन गुजारते हैं। मगर स्वयं फेस्टिवल के दौरान हमने कुछ ऐसा किया जिससे ऐसे बच्चों के मुंह से भी शुक्रिया निकल पड़ा। स्वयं फेस्टिवल के तीसरे दिन रविवार को गांव कनेक्शन और सार्थक फाउंडेशन का ये आयोजन चिनहट की मलिन बस्ती में की गई। 200 बच्चों के बीच बेहतरीन भोजन वितरित किया गया। इसके साथ ही उनको नये जूते और कपड़े भी दिये गये।

बच्चों को सफाई संबंधित जानकारियां देते हुए गांव कनेक्शन संवाददाता स्वाती शुक्ला।

सार्थक फाउंडेशन के सचिन गुप्ता ने बच्चों को कई तरह के खेल खिलाये। जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। खेल के साथ बच्चों को शारीरिक प्रशिक्षण भी दिया गया। उनको इसके बाद में जूते और कपड़े बांटे गए।

बच्चों के बीच में भोजन का वितरण।

आखिर में इन बच्चों को साफ-सफाई की महत्वपूर्ण बातें बताई गईं। उनको बताया गया कि कुछ भी खाने से पहले उनको हाथ धोने चाहिये। इसके अलावा खुले में निवृत्ति से परहेज करना चाहिये। ताकि वे हमेशा स्वस्थ रहें।

Similar News