स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे सफाईकर्मी  

Update: 2016-11-23 20:00 GMT
सड़क पर लगा है गंदगी का ढेर।

स्वयं डेस्क

श्रावस्ती। जनपद के तहसील जमुनहा के नासिरगंज बाजार इन दिनों गन्दगी के ढेर से सुशोभित हो रहा है। दरसल इस बाजार में सफाईकर्मी की लापरवाही के चलते बाजार मे जगह-जगह गन्दगी का ढेर लगा हुआ है। बाजार के दुकानदारों की मानें तो यहां सफाईकर्मी त्यौहार के दौरान भी सफाई नही करते हैं। अब यदि ऐसे ही गन्दगी बनी रही तो वह दिन दूर नहीं, जब लोग किसी गम्भीर बीमारी का शिकार न हो जाएंगे।

अधिकारियों की उदासीनता पड़ रही भारी

साबिर हुसैन (35 वर्षीय) के अनुसार, यहाँ सफाईकर्मी तो तैनात है, लेकिन वह ग्राम प्रधान की हीलाहवाली के चलते सफाई करने के लिए इस बाजार में नही आता है। वहीं इस बारे में लोगों ने क्षेत्रीय अधिकारियों से भी मुलाकात कर बातचीत की, लेकिन अबतक इस समस्या का समाधान नही हुआ। बता दें कि एक ओर तो सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाकर साफ-सफाई रखने की बात कर रही है, वही विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते गाँवों व बाज़ारों में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News