जिला स्मृति द्वार पर छपी जानकारियां गलत, राहगीरों को रही गलतफहमी

Update: 2016-10-27 19:40 GMT
रायबरेली में लगा प्रतीक द्वार।

कम्यूनिटी जर्नलिस्ट: लोकेश मंडल शुक्ला

रायबरेली। लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर चुरुवा स्थित जिला स्मृति द्वार लोगों को गुमराह कर रहा है। इस स्मृति द्वार पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन सिंह का फोटो लगा हुआ है, जिससे लोग समझते हैं कि मौजूदा समय में जिला अध्यक्ष सुमन सिंह हैं, जबकि मौजूदा समय में जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह हैं। जिला स्मृति द्वार जनपद रायबरेली की सीमा के शुरुआत को दिखाता है। इस मार्ग से प्रतिदिन हज़ारों की तादाद में लोग गुज़रते हैं।

ताकि लोगों को न हो गलतफहमी

चुरुवा क्षेत्र से जुड़े गाँव श्रीराजनगर के निवासी गुरुदत्त सिंह बताते हैं,'' यह बोर्ड पिछले सात वर्षों से लगा हुआ है और इस पर छपी सभी जानकारियां भी पुरानी हैं। सरकारी विभाग को चाहिए कि इस पर छपी जानकारियों को नए सिरे से वापस छपवाकर, इसे फिर से लगवाया जाए ताकि यहां से गुज़रने वाले लोगों को गलतफहमी ना हो।"

मगर नहीं बदला गया द्वार

स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर हाल ही में दौरे पर आए क्षेत्रीय विधायक रामलाल अकेला से यहां की जनता ने इस द्वार के बदले जाने की बात की थी पर अभी तक यह द्वार बदला नहीं गया है।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News