जमीन विवाद सुलझाने में उलझे समाधान शिविर के अधिकारी

Update: 2017-06-03 22:02 GMT
एसडीएम से शिकायत करता फरियादी।

रहनुमा बेगम, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। प्रत्येक माह के पहले शनिवार को मनाया जाने वाले समाधान दिवस में जमीन विवाद की शिकायते सबसे अधिक आ रही हैं। जमीन पर कब्जे की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसडीएम ने भी मौके पर निस्तारित किए जाने का आदेश दिया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम अमित कुमार राठौर और सीओ सिटी भास्कर वर्मा ने शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में आए लेखपालों से एसडीएम ने कहा कि वह मौके पर जाकर जगह की पैमाइश कब्जा दिलाए। सीओ सिटी ने कोतवाल से कहा,“ लेखपाल से दरोगा और सिपाही पैमाइश पर अवश्य जाए। इससे मामले का मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। ”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News