खबर का असर: विशुनपुर गाँव में जुआं हुआ बंद

Update: 2016-10-26 19:23 GMT
गांव कनेक्शऩ में खबर प्रकाशित होने के बाद देवां कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।

अरुण मिश्रा, कम्यूनिटी रिपोर्टर

विशुनपुर (बाराबंकी)। देवां कोतवाली के अंतर्गत आने वाला विशुनपुर गाँव पिछले कई महीनों से जुआरियों का अड्डा बना हुआ था। इस खबर को गांव कनेक्शन ने 9-15 सितंबर 2016 को स्वयं प्रोजेक्ट के तहत 'खुलेआम सज रहे फड़, युवा बन रहे जुआरी' नामक शीर्षक के साथ प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी।

इस खबर को संज्ञान में लेते हुए देवां कोतवाली प्रभारी एसपी सिंह ने विशुनपुर गाँव में चार सिपाहियों को भेजा। जहां एक जुआरी पकड़ में आया बाकी सभी भाग गए, लेकिन उस दिनों के बाद गाँव में जुआरी नहीं दिखाई दिए। गाँव वालों ने गाँव कनेक्शन को बधाई दी और कहा की गाँव के युवाओं जुआं की लत लग रही थी, जिससे उनके परिवार बिखरने को थे ऐसे समय में गाँव कनेक्शन ने खबर निकाल कर जुआं को बंद कर दिया। अख़बार को ऐसे ही समाज सुधार लाने वाली खबर प्रकाशित करनीं चाहिए।

ये थी खबर- सुबह से शाम तक जमें रहते हैं जुआरी, युवाओं को लग रही लत

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News