ग्रामीण लड़कियों को सिखा रहे आत्मरक्षा के गुर

Update: 2016-11-19 15:03 GMT
गाँवों में स्कूलों में जाकर लड‍़कियों को दे रहे ट्रेनिंग।

शाहजहांपुर (अजीजगंज)। लड़कियां अपनी रक्षा खुद कर सकें, इसके लिए पिछले पांच वर्षों से पुनीत मनीशी स्कूलों में जा-जा कर ग्रामीण लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं।

ग्रामीण लड़कियां लेती हैं रुचि

Full View

शाहजहांपुर के केरुगंज में रहने वाली पुनीत मनीशी खुद ब्लैक बेल्ट हैं। पुनीत बताते हैं, जिले के सभी स्कूल में आत्मरक्षा के गुर सिखाने के कैम्प लग चुके हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ जा रहे हैं ताकि लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। मार्शल आर्ट को सिखाने के लिए लड़कियां रुचि भी लेती हैं।

खुद कर सकेंगे अपनी रक्षा

12 वर्षीय नेहा गुप्ता बताती हैं, आठ दिनों से हम मार्शल आर्ट सीख रहे हैं। इससे हम अपनी रक्षा खुद कर सकते हैं और हम इसको सीखते रहेंगे। नेहा कस्तूरबा गांधी आवासीय महाविद्यालय में आठवीं की पढ़ाई कर रही हैं। दस वर्षीय आरती कुमारी बताती हैं, आज कल माहौल बहुत खराब हो गया है। अगर हम इसको सीखेंगे तो खुद अपनी रक्षा कर सकेंगे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News