#स्वयंफ़ेस्टिवल: सीतापुर के किसान अपनी तस्वीर बदलने के लिए किसान क्लब में हुए शामिल 

Update: 2017-01-04 15:24 GMT
सीतापुर जिले के महोली विकास खण्ड थवई गाँव में एक किसान बैठक।

विकास सिंह तोमर (34 वर्ष)- कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

सीतापुर। किसान का नाम लेते ही एक कमजोर से अधनंगे व्यक्ति की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है, उसी तस्वीर को बदलने के लिए जिसमें किसान आर्थिक रूप से मजबूत बने, हंसता हुआ उसका चेहरा हो इस बदलाव के लिए स्वयं फेस्टिवल के तहत एक किसान बैठक कराई गई।

देश के पहले ग्रामीण अख़बार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर गाँव कनेक्शन फाउंडेशन स्वयं फेस्टिवल 2016 का उत्तर प्रदेश के 25 जिले में आयोजन कर रहा है। आज सीतापुर में स्वयं फ़ेस्टिवल का दूसरा दिन है। जिले में कई कार्यक्रम हो रहे हैं।

स्वयं फ़ेस्टिवल में सीतापुर जिले के महोली विकास खण्ड थवई गाँव में एक किसान बैठक कराई गई। जिसमें अनुभवी व प्रगतिशील किसान के साथ-साथ कृषि व खेती के जानकार वैज्ञानिक शामिल हुए।

स्वयं फ़ेस्टिवल की जागरुकता फैलाते सहयोगीगण।

इस बैठक में किसानों का एक संगठन बनाया गया है, जिनको प्रशिक्षित किया गया है और इसके साथ ही ग्राम विकास समिति भी बनाईं गईं है। कृषि विज्ञान केंद्र सीतापुर के वैज्ञानिकों के द्वारा समय समय पर कृषि तकनीकी प्रदान करने के लिए किसान क्लब बनाया गया जिसका नाम रखा गया लक्ष्य किसान क्लब, थवाई, महोली सीतापुर रखा गया।

किसानों के संग अपने अनुभव शेयर करते कई नामचीन व्यक्ति।

कृषि विज्ञान केंद्र सीतापुर के वैज्ञनिक डा. दया शंकर श्रीवास्तव ने कृषि तकनीकी अंतरण पर व्याख्यान दिया। साथ एक बड़ी मुहिम शुरू की गई, मुहिम थी देशी बीज बचाने की। किसानों ने इस मुहिम का पूरा साथ देने का वादा किया। किसान क्लब को स्वयं से भी जोड़ा गया है।

स्व्च्छ भारत मिशन के तहत सफाई करते लोग।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News