#स्वयंफ़ेस्टिवल: सतुआ तो गाय गोरुन के लिए होत है...बच्चन का नाइ खिलाए वाला होत

Update: 2016-12-06 20:05 GMT
बाल विकास और पुष्टाहार विभाग का पुष्टाहार।

स्वयं डेस्क/ कम्युनिटी जर्नलिस्ट : करन पाल सिंह

सोनभद्र। हमसे लोग कहत रहय या सतुआ (पुष्टाहार) तो गाय गोरू के लिए बनत है बच्चन का नाइ खिलाए वाला होत है। ये कहना है सोनभद्र जिला मुख्यलय से 58 किलोमीटर दूर जमगांव गाँव की रहने वाली जमका मौर्या (32 वर्ष) का है।

लखनऊ से लगभग 725 किलोमीटर दूर राबर्ट्सगंज ब्लाक के जामगाँव में गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल मनाया जा रहा है।

जामगाँव गाँव में बाल और पुष्टाहार विभाग के सीडीपीओ संतोष कुमार पाल ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, वजन की माप तथा बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी हेल्थ कैंप लगाया, जिसमे माताओं को बच्चों के देखरेख साफ़ सफाई पर जागरूक किया गया, बच्चों का स्वस्थ परीक्षण भी किया गया। कैंप में 10 माताओं ने अपने नवजात का वजन और टीकाकरण कराया वहीं कई माताओं ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिनको विभाग ने पुष्टाहार वितरित किया और दवा भी बांटी।

देश के पहले ग्रामीण अखबार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर 2-8 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के 25 ज़िलों में स्वयं फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आज छह दिसम्बर है, आज स्वयं फ़ेस्टिवल का पांचवां दिन है।

अपने चार वर्ष के बच्चे को दिखने आई जमका मौर्या के बच्चे को विभाग की तरफ से जब पुष्टाहार दिया गया तो उन्होंने बच्चे को खिलने से मना कर दिया और कहा की या तो गाय-गोरून का खिलाया के लिए होत है, ऐहक हम अपने बचुआ का ना खिलाब। ये बात सुन बाल पुष्टाहार विभाग की आशा देवी सुपरवाइज़ ने उनको पुष्टाहार के बारे में बताया कि उसमें कौन कौन से विटामिन, प्रोटीन होते हैं, वह बच्चों के शरीर को बढ़ने में सहायक होता है और शरीर को मजबूती देता है। आशा देवी ने पुष्टाहार के और भी कई फायदे बताए, तब जाकर महिला बोली हमका तो या सब बातें कछु नाइ पता थी, अब हम अपने बचुआ का सतुआ जरूर खिलाब और भी आप से लाई जॉब।

जानकारी होने पर जमका मौर्या हंसते हुए टीम से कहती है, बाबू जब हम और सतुआ ले आब तो देहो की न।

संतोष कुमार बताते है आज विभाग ने 3-7 वर्ष के बच्चों को 62 विनिंग फ़ूड पैकेट, 10 गर्भवती महिलाओं को एनर्जी फ़ूड, 7 धात्री को एनर्जी फ़ूड, 35 किशोरियों को सबला और 25 बच्चों (3-6 वर्ष) को एनर्जी फ़ूड (सतुआ) बांटा गया।

बाल और पुष्टाहार विभाग की जमगाँव टीम संतोष कुमार पाल सीडीपीओ, आशा देवी सुपरवाइज़ किरण वर्मा आंगनबाड़ी इस कार्यक्रम में शामिल थे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News