#स्वयंफेस्टिवल: महिला उत्पीड़न थमे, इसलिए बना 1090 

Update: 2016-12-30 14:15 GMT
कार्यक्रम में लोगों को यूपी पुलिस की नई सेवाओं के बारे में जानकारी देते बबेरू थाना के इंस्पेक्टर देवेंद्र मिश्रा।

स्वयं डेस्क/ शाहनवाज़ (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) 27 वर्ष

बांदा। समाज में महिला उत्पीड़न को रोका जा सके, इसलिए महिलाओं के लिए 1090 बनाया गया है। आज यूपी पुलिस की सेवा 1090 महिलाओं के लिए ताकत बन कर उभरा है। यह वीमेन पावर लाइन महिलाओं के लिए हेल्पलाइन है। इस हेल्पलाइन से अब तक हजारों महिलाओं को मदद मिली है। यह कहना था बांदा के बबेरू थाना के इंस्पेक्टर देवेंद्र मिश्रा का। वह गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 25 जिलों में 2 से 8 दिसंबर तक मनाए जा रहे स्वयं फेस्टिवल के तहत यूपी पुलिस के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम जिले के बाबू लाल चौराहे स्थित जिला पंचायत भवन में सोमवार को आयोजित किया गया।

यूपी पुलिस की नई सेवाओं के बारे में दी जानकारी

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर देवेंद्र मिश्रा ने महिलाओं को बताया कि जब भी उन्हें कोई परेशान करे या कुछ अश्लील मैसेज करे तो सिर्फ 1090 नंबर डायल करें। इसके बाद लड़कियों और महिलाओं को छेड़ने वाले शोहदों को सबक सिखाया जाता है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यह नंबर सिर्फ लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को बरक़रार रखने के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा उन्होंने यूपी 100, साइबर क्राइम, ई-एफआइआर, डायल 100, टिवटर सेवा समेत कई आमजन के लिए यूपी पुलिस की सेवाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News