इस गाँव में मेले के साथ शुरू होता है नया साल

Update: 2017-01-01 18:14 GMT
बाराबंकी के मंझारिया गाँव में हर वर्ष एक जनवरी को लगाया जाता है मेला।

कम्यूनिटी जर्नलिस्ट: कविता द्विवेदी

बाराबंकी। जिला मुख्यालय से 25 किमी. दूर स्थित हैदरगढ़ क्षेत्र के मंझारिया गांव में हर साल एक जनवरी को मेला लगता है। इस मेले की मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से यहाँ आता है और प्रसाद चढ़ाकर प्रभु के समक्ष शीश झुकाता है तो श्रीराम भक्त हनुमान उसकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं। नये साल के पहले दिन आज यहां दूर-दूर से लोग आए।

साल में एक बार लगता है मेला

यह मेला केवल साल में एक बार लगता है। ऐसे में लोग यहाँ भारी संख्या में आकर प्रभु के दर्शन करते हैं। यहाँ आए कुछ यात्री बताते हैं कि यह मेला हनुमान जी की कृपा से चलता है। जबसे यह मंदिर बना है, तबसे यह मेला एक जनवरी को हर साल मनाया जाता है। गांव की भलाई के लिए इस मंदिर की स्थापना हुई थी। गाँव के लोग मानते हैं कि हनुमान जी इस गाँव की हमेशा रक्षा करते हैं।

गाँव की सुख-समृद्धि के लिए करते हैं प्रार्थना

मंदिर के पुजारी का कहना है कि हम हर साल गांव की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना करते हैं कि गांव के लोगों में एकता बनी रहे और सुख-समृद्धि बनी रहे। यहाँ तरह-तरह के खिलौने, मिठाई आदि की खूब दुकानें लगती हैं। यहां जो बाहरी व्यक्ति आते हैं, उनके रुकने की व्यवस्था रहती है। इतना ही नहीं, दिन में मेला और रात में भण्डारा लगाया जाता है। ताकि दूर से आए लोग दिन में मेले का और रात में भण्डारे का आन्नद लेते हैं।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News