प्रचार के अभाव में गाँव के लोग नहीं उठा रहा रहे एनसीडी क्लीनिक का फायदा

Update: 2016-10-20 18:57 GMT
एनसीडी क्लीनिक

सन्दीप कुमार- कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

रायबरेली। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है,ऐसी ही एक स्वास्थ्य सेवा है नान कम्यूनिकेबल डिसीस क्लीनिक (एनसीडी क्लीनिक), जो रायबरेली के जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी 18 सीएससी केन्द्रों पर 2015 से चलाई जा रही है। लेकिन प्रचार प्रसार न होने की वजह से दूर दराज के गाँवों तक इनकी जानकारी नहीं हो पा रही है।

रायबरेली जिले के बछरावां ब्लॉक की एनसीडी क्लीनिक के डा. प्रकाश सिंह बताते हैं,'' इस क्लीनिक में बीपी, शुगर के साथ-साथ सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट) एलएफटी (लीवर फंक्शन टेस्ट) केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट) सीरम विलुविरन और लिक्विड प्रोफाइल की जांचे होती हैं। यहां केंसर स्ट्रोक तथा कार्डियों की भी जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है।''

एनसीडी क्लीनिक में एक डॉक्टर एक स्टाफ नर्स के साथ एक काउसंलर (डाटा एन्ट्री आपरेटर) हर वक्त मौजूद रहता है। अभी फिलहाल गाँव के अधिकांश लोग ऐसे हैं, जिनको शायद इस क्लीनिक के बारे में पता नहीं है,जबकि यहां पर हर तरह की जांचे हो सकती हैं।

इस सुविधा के बारे में रायबरेली जिले के सीएमएस एनके श्रीवास्तव बताते हैं,'' यह सेवा जिले में वर्ष 2015 में शुरू की गई और यह जिला अस्पताल के साथ सभी सीएचसी पर सुचारू रूप से चल रही है। गाँवों में इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए हम लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वो भी इसमें निसंकोच आकर इसका लाभ उठाएं।''

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Similar News