बाराबंकी में जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों का दर्द सुनिए

Update: 2019-05-28 15:50 GMT

बाराबंकी ( उत्तर प्रदेश)। एक बार फिर यूपी में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से अधि‍क लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया। इसके बाद इन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां इन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल बहुत से लोग अस्‍पताल में भर्ती हैं।


यह घटना बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र की है। यहां रानीगंज गांव में एक देशी शराब की दुकान है। सोमवार को इसी दुकान से खरीद कर कई लोगों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को दिखना बंद हो गया। इसी साल फरवरी में सहारनपुर और आसपास के इलाकों में जहरीली शराब ने करीब 50 लोगों की जान ले ली थी।

ये भी देखिए : यूपी: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

Full View



Similar News