तपस्या की मौत, प्रमुख वन संरक्षक को हटाने के निर्देश

Update: 2016-01-10 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

इटावा| इटावा के लायन सफारी में अधिकारियों की लापरवाही के चलते तपस्या शेरनी की मौत हो गयी, जिस वजह से मुख्यामंत्री अखिलेश यादव ने प्रमुख वन संरक्षक एसके उपाध्याय को हटाने के निर्देश दे दिए हैं|

वह साढ़े तीन साल की थी और कुछ दिनों से बीमार चल रहा थी| उसका इलाज गुजरात के सम्बन्धित प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक डा भुवा द्वारा किया जा रहा था, जिसे गम्भीरता से नहीं लिया गया। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने तथा शिथिल पर्यवेक्षण के चलते प्रमुख वन संरक्षक (वन्य जीव) एसके उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इटावा लायन सफारी में शेरनी की मृत्यु की घटना सहित वन अभ्यारणों के रख-रखाव में लापरवाही बरते जाने तथा कुछ पक्षी विहारों के जल के अभाव में सूख जाने पर गम्भीर रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री  ने यह फैसला लिया|

तपस्या शेरनी को गुजरात से लाया गया था| कड़ाके की ठण्ड उसे रास नहीं आ रही थी जिसके वजह से वह बीमार हो गयी थी| बीमारी के चलते उसके शरीर में खून की कमी हो गयी थी| जिसकी वजह से तपस्या की मौत हो गयी|

पहले भी अधिकारियों की लापरवाही के चलते विष्णु व लक्ष्मी नामक शेरो के जोड़े की मौत हो चुकी है| 

रिपोर्टर - अविनाश सिंह

Similar News