बीएचयू मामले पर सीएम योगी हुए सख्त, कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट

Update: 2017-09-24 15:31 GMT
बीएचयू मामले पर बोले सीएम योगी।

लखनऊ। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी के मामले और हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश देते हुए कमिश्नर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मामले में लापरवाही पर जल्द ही बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जायेगी। तीन दिनों से लगातार चल रहे विरोध के बीच कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी की पहली प्रतिक्रिया मीडिया में सामने आयी है। जीसी त्रिपाठी ने शाम पांच बजे तक हॉस्टल खाली करवाने के आदेश जारी किया है। बीएचयू आंदोलन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रही हैं।

संबंधित खबर :- बीएचयू विवाद : “कुर्ते में हाथ डाला था, कोई कहां तक बर्दाश्त करे”

शनिवार देर रात बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में पुलिस और छात्रों के बीच काफी जमकर बवाल हुआ। इस बीच प्रदर्शन में शामिल छात्राओं ने बताया कि शनिवार रात न सिर्फ लड़कों को बल्कि पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल और दूसरे कॉलेजों से आई छात्राओं को भी मारा-पीटा। छात्राओं का कहना है कि लड़कियों को मारने वाले पुरुष पुलिसकर्मी ही हैं। महिला पुलिसकर्मी रात में थी ही नहीं।

ये भी पढ़ें:बीएचयू वीसी का तुगलकी फरमान, शाम पांच बजे तक सभी हॉस्टल खाली करने का दिया आदेश, छात्राओं ने बयां किया दर्द