आम बजट 2016: टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

Update: 2016-02-29 05:30 GMT
gaon connection, arun jaitley

नई दिल्ली। उम्मीद थी कि वित्त मंत्री अरुण जेटली इस साल बजट में करदाताओं को थोड़ी राहत ज़रूर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस साल के बजट में टैक्स स्लैब्स में किसी भी तरह की तब्दीली नहीं की गई है। 


कर दरों में कोई बदलाव नहीं
-2.5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं
-2.5 से 5 लाख रुपए तक 10 परसेंट टैक्स
-5-10 लाख रुपए तक 20 परसेंट टैक्स
-10 लाख रुपये से ऊपर की आमदमी पर 30 परसेंट टैक्स
-5 लाख की आमदनी पर एचआरए बढ़कर 24 हजार से 60 हजार
-मकान किराए में 60 हजार रुपए तक की छूट
-5 लाख की आमदनी में 3 हजार टैक्स का फायदा
-एक करोड़ से ज्‍यादा आयवालों पर 12-15 फीसदी सरचार्ज

Similar News