"जो गाना राग भैरवी में न हो, वो गाना ही नहीं होता"

Update: 2019-06-03 11:06 GMT

यतीन्द्र की डायरी' गांव कनेक्शन का साप्ताहिक शो है, जिसमें हिंदी के कवि, संपादक और संगीत के जानकार यतीन्द्र मिश्र संगीत से जुड़े क़िस्से बताते हैं। इस बार के एपिसो़ड में यतीन्द्र ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, प्रॉड्यूसर, डायरेक्टर राज कपूर से जुड़ा बड़ा दिलचस्प क़िस्सा सुनाया।

राजकपूर के लिए कहा जाता है कि वे संगीत के गहरे जानकार थे। वो फिल्म के संगीत निर्देशकों के ज़्यादा गहरी समझ रखते थे। उन्हें फिल्मों का संगीत परखने में फिल्म निर्देशकों से ज़्यादा महारथ हासिल थी। राजकपूर मानते थे कि फिल्मों के गाने राग भैरवी में ही अच्छे लगते हैं। इस मामले में वे काफी ज़िद्दी भी हो जाते थे। इसी से जुड़े एक क़िस्से के बारे में यतीन्द्र मिश्रा बता रहे हैं, जो उन्हें लता मंगेशकर ने बताया था।


शास्त्रीय संगीत और नृत्य से जुड़े दूसरे क़िस्से सुनें यहां :

जब उस्ताद की बात सुनकर शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान हुए हैरान

जब बड़े गुलाम अली खां साहब भूल गए अपना गाना


Similar News