आज आएंगे सीबीएसई के 12वीं के नतीजे

सीबीएसई की 12वीं क्लास के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजिकरण किया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी।

Update: 2018-05-26 03:04 GMT
सीबीएसई के 12वीं के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। इस बार सीबीएसई ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल से साझेदारी की है ताकि छात्र रिजल्ट आसानी से देख सकें। सीबीएसई की 12वीं क्लास के लिए कुल 11,86,306 छात्रों ने पंजिकरण किया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी।
कहां-कहां देखें जा सकेंगे नतीजे
इन परीक्षाओं का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट
cbse.nic.in
के अलावा cbseresults.nic.in, results.nic.in, और results.gov.in पर देखे जा सकते हैं। 
ऐसे देखें रिजल्ट
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें।
  • सीबीएसई के 12वीं या 10वीं के रिजल्ट में छात्र जिस क्लास का रिजल्ट देखना चाहते हैं उस सेक्शन पर जाएं।
  • सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 या सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2018 पर क्लिक करें।
  • अपने एडमिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज करने के बाद अपना सीबीएसई 10वीं अथवा 12वीं का रिजल्ट हासिल करें।
अगर आप फोन द्वारा रिजल्ट की जानकारी लेना चाहते हैं तो दिल्ली की लोकेशन वाले लोग 011-24300699 पर फोन करके रिजल्ट जान सकते हैं। दिल्ली के अलावा आप देश के किसी भी कोने में बैठे हैं तो 011- 24300699 पर फोन करके रिजल्ट जान सकते हैं।
अगर आप मैसेज के जरिए रिजल्ट जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप पहले मैसेज बॉक्स में जाएं उसमें
cbse12 <rollno> <sch no> <center no> लिखें और इसे 7738299899 नंबर पर भेजें।

Similar News