अब एल्जेब्रा के सवालों को हल करें एप्प के जरिए

Update: 2017-01-23 14:19 GMT
‘रीड्स’ एप्प का निर्माण अमेरिका के स्टार्टअप ‘सॉकरेटिक’ के इंजीनियरों ने किया है। इसमें एक भारतीय इंजीनियर भी शामिल है।

न्यूयॉर्क (भाषा)। विद्यार्थी ध्यान दे...। अब स्मार्टफोन के जरिए आप बीजगणित का गृहकार्य कर सकते हैं। जी हां एक नई कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) एप्प के जरिए आप एल्जेब्रा (बीजगणित) के सवालों का चरण-दर-चरण समाधान कर सकते हैं।

‘रीड्स' एप्प का निर्माण अमेरिका के स्टार्टअप ‘सॉकरेटिक' के इंजीनियरों ने किया है। इसमें एक भारतीय इंजीनियर भी शामिल है।

‘सॉकरेटिक' में इंजीनियरों के प्रमुख श्रेयांस भंसाली ने कहा, ‘‘हम विद्यार्थियों के समक्ष गणित विषय को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में अक्सर सुनते हैं। हर छात्र कुछ साल के लिए गणित लेता ही है और ऐसे में माता-पिता और दोस्तों के लिए भी उनकी मदद कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसे एप्प का निर्माण करना चाहते थे जो छात्रों की परेशानियों में उनका साथ दे और उन्हें हल मुहैया कराए।'' भंसाली ने कहा, ‘‘हम उसी तरह का अनुभव देना चाहते हैं जैसा कि एक शिक्षक के साथ पढ़ने पर आपको मिलता है, सिवाय इसके कि यह मुफ्त में है और आपके फोन में।''

Similar News