छात्रवृत्ति पाना है तो बडी4स्टडी करेगी पूरी मदद

Update: 2017-03-23 14:25 GMT
बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

गाँव कनेक्शन संवाददाता

लखनऊ। ग्रामीण भारत में जहां आज भी बहुत सारे विद्यार्थी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसे में बडी फॉर स्टडी संस्था जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति मुहैया कराने में काफी मदद कर रही है।

शिक्षा से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मास्टर-पीएचडी

छात्रवृत्ति: नेशनल ओवरसीज़ स्कॉलरशिप फॉर एससी, एसटी एवं एनटीसी 2017

कैटेगरी: अंतर्राष्ट्रीय स्तर

विवरण: अनुसूचित जाति अधिसूचित जनजाति और अर्द्ध अधिसूचित जनजातियां भूमिहीन कृषि, मज़दूरों और परंपरागत कारीगर जो विदेश में जाकर इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं प्योर साइंस, फाइनआर्ट्स, अप्लाइड साइंस, कृषि विज्ञान, मेडिसिन, इंटरनेशनल कॉमर्स, अकाउंट एवं फाइनांस, ह्यूमेनिटीज़ या सामाजिक विज्ञान में मास्टर्स डिग्री या पीएचडी करना चाहते हैं वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड:बैचलर्स डिग्री या फिर मास्टर्स डिग्री में 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों व जिनकी पारिवारिक आय 6 लाख रुपए तक या इससे कम हो।

कैसे करें आवेदन: ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

छात्रवृत्ति/लाभ: 15400 अमेरिकी या किसी अन्य देश की करंसी या फिर 9900 पाउंड की राशि विभिन्न खर्चों हेतु दी जाएगी। इसके अलावा वीज़ा फीस, प्रीमियम मेडिकल इंश्योरेंस, हवाई यात्रा व लोकल यात्रा खर्च भी दिया जाएगा।

अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2017

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक http://www.b4s.in/gaon/NOS2

विदेश में शिक्षा

छात्रवृत्ति: के.सी. महिंद्रा स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज़ अब्रॉड 2017

कैटेगरी: अंतर्राष्ट्रीय स्तर

विवरण: भारतीय मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने भारत किसी भी माननीय विश्वविद्यालय से ग्रजेुएशन या समकक्ष डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है और उच्च शिक्षा हेतु विदेश के विश्वविद्यालय में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस स्कॉलरशिप के तहत बिना ब्याज की राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मानदंड: विद्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिला हो चुका हो या दाखिले के लिए आवेदन किया हो।

कैसे करें आवेदन: डाक द्वारा आवेदन करना होगा।

छात्रवृत्ति/लाभ: चार से आठ लाख रुपए तक की राशि प्राप्त की जा सकती है।

अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2017

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक http://www.b4s.in/gaon/KMS1

नौ-ग्रेजुएशन

छात्रवृत्ति: मेड सेलर्स स्कॉलरशिप 2017

कैटेगरी: विद्यालय-विश्वविद्यालय स्तर

विवरण: इस छात्रवृत्ति के तहत 9वीं से लेकर स्नातक डिग्री के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 2.4 मिनट की वीडियो बनानी होगी, जिसका विषय होगा ‘बेहतरीन भविष्य के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और आप समाज को किस प्रकार आकार दे सकते हैं’ यह वीडियो बनाकर वेबसाइट पर आवेदन करें।

मानदंड: जो भी उम्मीदवार गतिशील, उत्साही व मेहनती हैं वे आवेदन करें।

आवेदन कैसे करें: ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छात्रवृत्ति/लाभ: विजेता को 500 डॉलर दिए जाएंगे।

अंतिम तिथि: 31 मार्च, 2017

अधिक जानकारी के लिए यहां करें क्लिक http://www.b4s.in/gaon/MSS10

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News