टिड्डियों के हमलों के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले दो भाइयों ने बताया कैसे किया था सफाया

Ankit Rathore | Mar 25, 2021, 11:14 IST
टिड्डियों पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए ऊंचे पेड़ों और दुर्गम क्षेत्रों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन की मदद ली गई, भारत दुनिया का ऐसा पहला देश है जो टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग किया गया।
#LocustAttack
मेहसाणा (गुजरात)। पिछले साल जब कई राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में टिड्डियों ने तबाही मचायी थी। किसान से लेकर केंद्र सरकार तक सबके सामने चुनौती थी कि टिड्डियों से कैसे फसल बचाई जाए और कैसे इनकी बढ़ती संख्या को रोका जाए। हेलिकॉप्टर से लेकर ड्रोन तक की मदद भी ली गई थी।

गुजरात में राजधानी गांधीनगर से लगभग 100 किमी दूर मेहसाणा जिले के दो भाइयों के मुताबिक उन्होंने टिड्डियों को रोकने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया था। प्रदीप पटेल के मैकेनिकल इंजीनियरिंग से मास्टर की डिग्री है, जबकि हितेन पटेल सिविल इंजिनियर हैं। दोनों भाई बचपन से ही टेक्नोलॉजी के सहारे कुछ अलग और नया करने की सोचते थे, उनके ज्ञान का सही उपयोग उस समय हुआ , जब कोरोना महामारी के साथ ही टिड्डियों का हमला हुआ। सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती थी।

352100-locust-attack-gujarat-gaon-connection-1-scaled
352100-locust-attack-gujarat-gaon-connection-1-scaled
ड्रोन की मदद से वहां तक भी पहुंच सकते हैं, जहां पर ट्रैक्टर या फिर स्प्रेयर से कीटनाशकों का छिड़काव करना आसान हो जाता है। फोटो:By Arrangement प्रदीप पटेल गाँव कनेक्शन को बताते हैं, "पहली बार साल 2019 के नवम्बर महीने में दांतीवाड़ा में टिड्डी हमला हुआ। हमें समाचार के माध्यम से खबर मिली की लोग टिड्डियों को लाउडस्पीकर, थाली बजाकर भगा रहे हैं। टिड्डियां कुछ समय के लिए चली तो जाती थी। लेकिन फिर वापस आ जाती, नहीं तो वह पेड़ों की टहनियों पर बैठ जाती। इसको खत्म करने के लिए दवाई का छिड़काव खेत में तो हो जाता, लेकिन ऊंची जगहों पर संभव नहीं हो पाता। परिस्थितियों को देखते हुए हमने अधिकारियों से मुलाकात की।"

प्रदीप के मुताबिक उन लोगों ने स्थानीय अधिकारियों को बताया कि टिड्डियों की रोकथाम में ड्रोन कारगर हो सकते हैं। क्योंकि रेत के टीलों, उबड़-खाबड़ जमीन, पहाड़ी क्षेत्रों में गाड़ियां आसानी से नहीं पहुंच पातीं। यहां से टिड्डी बच कर निकल जाते हैं। कई बार इतनी ऊंचाई पर चले जाते हैं कि वॉटर स्प्रेडिंग नहीं हो पाती। ऐसे में ड्रोन से इन पर काबू पाना आसान होगा।

352101-locust-attack-gujarat-gaon-connection-8
352101-locust-attack-gujarat-gaon-connection-8
पांच लोगों की पांच अलग-अलग टीम बनाकर पांच ड्रोन की मदद ली गई। Photo: By Arrangement

प्रदीप बताते हैं, अधिकारियों की रजामंदी के बाद हमने कई जगह दौरा कर देखा कि टिड्डी पेड़ों पर रुक रही हैं और वह उस स्थान को तब तक नहीं छोड़ रही हैं जब तक उनके ऊपर सूरज की रोशनी नहीं मिल रही है। इसलिए हमने सुबह ड्रोन से दवा छिड़कने की योजना बनायी और उससे काफी हद तक टिड्डियों की मौत हुई।"

प्रदीप आगे कहते हैं, "साल 2020 के मार्च महीने में गुजरात, राजस्थान और हरियाणा में टिड्डियों का फिर हमला हुआ। उस समय सरकार के द्वारा टेंडर निकला। हमें गुजरात में ड्रोन से टिड्डियों को मारने अनभुव था। इसके चलते हमें टेंडर मिला। उसके बाद हमने गुजरात के बनासकांठा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों जैसे, बाड़मेर, फलोदी, जैसलमेर के आस-पास के इलाकों में दो महीनें जून और जुलाई तक पांच लोगों की पांच अलग-अलग टीम बनाकर पांच ड्रोन की मदद से एक ड्रोन में 10 लीटर कीटनाशक मात्र 10 मिनट में दो बीघा खेत में छिड़काव करते थे। वहीं पहाड़ों के पेड़ों पर भी टिड्डियों का आशियाना होता था। उन जगहों पर ड्रोन से ही दवा छिड़कना संभव था।"

352102-locust-attack-gujarat-gaon-connection-6
352102-locust-attack-gujarat-gaon-connection-6

ऊंचे पेड़ों और दुर्गम क्षेत्रों में कीटनाशकों छिड़काव के माध्यम से टिड्डियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 12 ड्रोन के साथ 5 कंपनियों को तैनात किया गया है। भारत दुनिया का ऐसा पहला देश है जो टिड्डी नियंत्रण के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहा है।

प्रदीप के बातों को आगे बढ़ाते हुए हितेन पटेल कहते हैं, "जो कीटनाशक दवाई होती थी वह दो तरह की होती थी। जब हम राजस्थान में थे तो पहाड़ों के ऊपर जिस दवा का छिड़काव करते थे वो अधिक प्रभावशाली होती थी। वहां टिट्डियां अधिक होती थीं और आसपास लोग भी नहीं होते थे। लेकिन खेतों में कम प्रभाववाले कीटनाशक का इस्तेमाल करते थे।"

पटेल बंधु बताते हैं कि वो लोग लगातार टिड्डी प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं फिलहाल अभी ऐसे हमलों की संभावना काफी कम है।

लोकसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया था कि वर्ष 2020-21 के दौरान 10 राज्यों, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ., बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड में टिड्डियों के हमले हुए थे। गुजरात, छतीसगढ़, पंजाब और बहार क राय सरकार ने अपने राज्य में किसी भी फसल की सूचना नहीं दी। जबकि राजस्थान के बीकानेर में 2234.92 हेक्टेयर, हनुमानगढ़ के 140 हेक्टेयर में और श्रीगंगानगर के 1027 हेक्टेयर में टिड्डियों के आक्रमण के कारण 33% से अधिक फसलों का नुकसान हुआ। हरियाणा सरकार ने लगभग 6166 हेक्टेयर में 33% से कम फसल नुकसान होने, मध्य प्रदेश सरकार ने दामोह जिले में 4400 हेक्टेयर में 10 प्रतिशत सोयाबीन की फसल के नुकसान होने की सूचना दी है। महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर, भंडारा, गदया और अमरावती जिले के 805.8 हेक्टेयर में 33% से कम फसल नुकसान होने की सूचना दी है। उतराखंड सरकार ने पिथौरागढ़ जिले में 2 हेक्टेयर में (5% नुकसान) नुकसान हुआ।

Tags:
  • LocustAttack
  • gujarat
  • ‍#story
  • video

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.