बीएचयू : दशहरा से नयी वर्दी में दिखेंगे सुरक्षाकर्मी

Vinod Sharma | Sep 29, 2017, 20:16 IST
hindi samachar
वाराणसी। बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों को अब नयी पहचान मिल गयी है। परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी दशहरा यानी शनिवार से नयी वर्दी में नजर आएंगे। दरअसल इसके लिए पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने विवि प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी थी। इसके बाद बीएचयू प्रशासन व प्राक्टोरियल बोर्ड की सहमति से वर्दी का रंग तय कर दिया गया है।

बीएचयू के चीफ प्राक्टर रोयाना सिंह ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की पैंट यहां चॉकलेटी ग्रे होगी, वहीं शर्ट लाइट ग्रे कलर की होगी। इनकी टोपी काले रंग की और बैच ग्रे रंग का होगा। पहले यहां लगभग आठ सौ सुरक्षाकर्मी तैनात होते थे, इनमें महिला पुलिसकर्मी नहीं होती थी, लेकिन शनिवार से महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी हो सकती है। इसकी विधिवत मंजूरी भी दे दी गयी है। महिला सुरक्षाकर्मी त्रिवेणी छात्रावास समेत अन्य स्थानों पर तैनात रहेंगी। सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सिंहद्वार पर नया कैमरा लगेगा। कुल 65 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां सीसी टीवी लगाए जाएंगे।



ये भी पढ़ें-



ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • hindi samachar
  • samachar हिंदी समाचार
  • समाचार पत्र
  • उत्तर प्रदेश हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 2018
  • Uttar Pradesh High School - Intermediate Board Examinations 2018
  • आधार कार्ड योजना
  • aadharcard

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.