एटा कलेक्ट्रेट में पशुओं सहित किसानों ने किया प्रदर्शन

Mo. Amil | Oct 16, 2017, 08:46 IST
animals
पुष्पेन्द्र यादव/स्वयं प्रोजेक्ट

एटा। समग्र विकास परिषद का 20 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में चौथे दिन किसान अपने जानवर लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, किसानों ने कलेक्ट्रेट पर अपने जानवर बांधकर प्रदर्शन किया, प्रशासन किसानों की मांग को अभी नजर अंदाज किए हुए है| प्रशासन के रवैया को देख सोमवार से परिषद के कार्यकर्ता जनपद के सभी थानों में पशुओ सहित गिरफ्तारी देंगे।

समग्र विकास परिषद के बैनर तले कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर परिषद के कार्यकर्ता व किसान 20 सूत्रीय विभन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, शनिवार को विरोध दर्ज करते हुए अपने-अपने पशुओं को धरना स्थल पर लेकर पहुंच गए और पशुओं को वही बांधकर प्रदर्शन करने लगे|

समग्र विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल यादव ने गाँव कनेक्शन को बताया कि हम किसानों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, हमारी 20 मांगे हैं जिन्हें पूरा करने पर किसानों और मजदूरों को काफी लाभ होगा|अभी आप देखिए जनपद की सड़कों पर गाय घूमतीं हैं, यहा अगर गौशाला बन जाए तो गाय वहा सही तरह से रहेंगी, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री काफी गम्भीर हैं लेकिन यहा प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।

सोमवार से पशुओं सहित देंगे गिरफ्तारी

समग्र विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल यादव ने बताया, "हम कई दिन से अपनी मांगों को लेकर यहा धरना दे रहे हैं, प्रशासन हमारी सुनवाई नही कर रहा है, कल एसडीएम आए थे उन्होंने धरना समाप्त करने को कहा था, हम अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे, अगर हमारी सुनवाई नही होती है तो हम सोमवार को जनपद के सभी थानो में पशुओ सहित गिरफ्तारी देंगे"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • animals
  • कलेक्ट्रेट आफिस
  • collectrate
  • hindi samachar
  • samachar हिंदी समाचार
  • Gaon Kisan
  • गाँव किसान
  • समाचार पत्र
  • पशु पालक
  • pashuo
  • किसानों का आंदोलन

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.