यूपी : शिक्षक दिवस पर हुयी बड़ी चूक, बिना कार्यक्रम के बंद हुए स्कूल

गाँव कनेक्शन | Sep 06, 2017, 18:46 IST
Primary schools
शुभम मिश्र/आशीष पांडेय, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

गुगरापुर (कन्नौज)। शिक्षक दिवस पर बच्चों की ओर से शौचालय तथा सफाई को लेकर पत्र लिखे जाने को लेकर जब कुछ स्कूलों की ‘गांव कनेक्शन’ ने पड़ताल की तो पता चला समय से पहले विद्यालय बंद हो गए। कई जगह शिक्षकों को जानकारी ही नहीं थी कि पत्र लिखवाना है।

जिला मुख्यालय कन्नौज से 28 किमी दूर बसे गुगरापुर ब्लाक क्षेत्र के गांव गुरगुजपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को पूर्वान्ह 11.40 बजे ताला लटक रहा था। यहां के निवासी 48 वर्षीय श्रवण कुमार ने बताया कि, "यह स्कूल तो 11 बजकर 20 मिनट पर बंद हो गया था। यहां के शिक्षकों का रवैया बहुत खराब है। पता नहीं क्यों अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं।"

जब गाँव कनेक्शन ने आगे पड़ताल की तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरगुजपुर खुला मिला। यहां तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापिका चेतना ने गाँव कनेक्शन को बताया कि पत्र लेखन के बारे में हमे कोई जानकारी नहीं दी गई। और जब जानकारी ही नहीं तो भला हम क्या लिखवाते।"

प्राथमिक स्कूल बढौरा में दोपहर 12 बजे सन्नाटा था। दरवाजे बंद थे और ताला लगा था। गांव वालों ने बताया कि 11 बजे मास्टर साहब स्कूल बंदकर चले गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार यादव, अरूण कुमार और विमलेश कुमार सहायक अध्यापक तैनात हैं।

डीपीसी शिवम दिवेदी कहते हैं कि "कुछ जगह से मेरे पास फोन भी आए कि विद्यालय बंद हैं। जब एक स्कूल में कार्यक्रम कराने के बाद आगे के स्कूलों में पहुंचे तो बंद मिले।"

बीएसए अखंड प्रताप सिंह से जब इस बारे में बात की गई तो वह गोलमोल जवाब दिए। उन्होंने बताया "आज स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाने के निर्देष दिए थे कि पूरे दिन कार्यक्रम करें।" दोपहर एक बजे स्कूल बंद होने के सवाल पर वह चुप्पी साध गए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Primary schools
  • Kannauj district
  • DM Kannauj
  • Latest Hindi news
  • uttar pradseh
  • teachers day
  • शिक्षक दिवस 2017
  • DPC ADHIKARI

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.