गाँव की सड़कें शुरुआती बारिश में ही जलमग्न

गाँव कनेक्शन | Jun 11, 2017, 16:38 IST
rain
मोहम्मद आमिल, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

एटा। विकासखंड मारहरा का गाँव बदहाली के दौर से गुजर रहा है। गाँव की सड़कों पर कीचड़ युक्त पानी भरा हुआ है। बारिश के बाद गाँव के कई सड़कों ने छोटे-छोटे तालाब का रूप ले लिया है। ऐसे हालात में ग्रामीणों का बुरा हाल है ।

गाँव त्रिलोकपुर की आबादी लगभग पांच हजार है। गाँव की प्रमुख सड़कें पूरी तरह से उखड़ी हुई हैं। बारिश होने के बाद यहां की हर गली कीचड़ युक्त हो जाती है। त्रिलोकपुर गाँव की सड़क के ही समीप के आधा दर्जन गाँव जुड़े हुए हैं। सड़क खराब होने से इन गाँव के लोगों का भी बुरा हाल है।

एटा की विकासखंड मारहरा का त्रिलोकपुर गाँव। ग्रामीण मुन्नालाल (50वर्ष) कहते हैं, ‘‘ गाँव की सड़कें टूटी और खराब पड़ी हैं। प्रधान द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही। गंदा पानी भरा होने से गाँव में बीमारी फैल सकती है।” रामपाल सिंह (45वर्ष) कहते हैं, ‘‘गाँव की हर गली में पानी भरा हुआ है। आए दिन इस गंदे पानी में कोई न कोई गिरता रहता है। गाँव के हालात बदतर हैं। कई बार अधिकारियों से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।”

जब इस सम्बंध में मारहरा ब्लाक के बीडीओ ज्ञान सिंह से बात की तो उन्होंने बताया, ‘‘गांवों में खराब सड़कों को सही किया जा रहा है। त्रिलोकपुर गाँव के प्रधान द्वारा विकास कार्य की कार्य योजना बनकर आयी है। बरसात से पहले सड़कें सही कराई जाएंगी।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • rain
  • Etah district
  • hindi samachar
  • Trilokpur village
  • Damaged Road

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.