ऐसे करें मटर की फसल का तुलीसिता रोग से बचाव
गाँव कनेक्शन 18 Jan 2018 12:02 PM GMT

तुलीसिता रोग के कारण मटर की पत्तियों पर गाढ़े पीले रंग के धब्बे पड़ जाते हैं, जब रोग ज़्यादा दिन तक फसल पर टिका रहता है तो पत्तियों के नीचे सफेद फफूंद लगना शुरू हो जाती है।
मटर की फसल को इस रोग से मुक्त करने के लिए 02 किलोग्राम नीम की पत्ती को पीसकर 10 लीटर गौमूत्र में मिलाएं और इसे 10 से 12 दिनो तक रखें। इसके बाद इस घोल को छान लें और फसल पर छिड़काव करे। इससे रोग का फैलना बंद हो जाएगा।
ओपिनियन पीस: डॉ. आरके पांडेय, कृषि वैज्ञािनक, कृषि विज्ञान केंद्र (बहराइच)
Next Story
More Stories