विदेशी बाजार में तेजी के संकेतों से भारत के थोक तेल-तिलहन बाजार में सुधार

Mithilesh Dhar | Nov 21, 2018, 14:19 IST
मूंगफली तेल मिल डिलीवरी (गुजरात) 100 रुपए के सुधार के साथ 9,500 रुपए प्रति कुंतल पर पहुंच गया जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव पांच रुपए के सुधार के साथ 1,675-1,725 रुपए प्रति टिन के बीच रहे
#oilseed market in India
नयी दिल्ली। मलेशिया के तेल-तिलहन बाजार से तेजी के संकेतों के बीच दिल्ली थोक तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल मिल डिलीवरी (गुजरात), मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड, सोयाबीन डीगम सहित विभन्नि खाद्य तेलों में तेजी रही। मूंगफली तेल मिल डिलीवरी (गुजरात) 100 रुपए के सुधार के साथ 9,500 रुपए प्रति कुंतल पर पहुंच गया जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड के भाव पांच रुपए के सुधार के साथ 1,675-1,725 रुपए प्रति टिन के बीच रहे।

दूसरी ओर सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली के भाव 10 रुपए घटकर 7,950 रुपए प्रति कुंतल रह गये जबकि सोयाबीन डीगम के भाव 20 रुपए के सुधार के साथ 6,970 रुपए प्रति कुंतल हो गये। कच्चा पाम तेल (एक्स-कांडला) के भाव 100 रुपए के सुधार के साथ 5,080 रुपए प्रति कुंतल हो गये। पामोलीन कांडला 50 रुपए के सुधार के साथ 5,950 रुपए प्रति कुंतल के भाव बोला गया। अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के थोक भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। 21 नवंबर को बंद भाव (प्रति कुंतल) इस प्रकार रहे।

सरसों बीज- 4,160 से 4,195 रुपए, मूंगफली- 4,500 से 4,700 रुपए, वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,000 से 1,200 रुपए, खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,500 रुपए, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,675 से 1,725 रुपए, सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,430 रुपए, सरसों पक्की घानी- 1,320 से 1,570 रुपए (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,570 से 1,770 रुपए (प्रति टिन), तिल तेल मिल डिलीवरी- 11,000 से 20,000 रुपए, सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 7,950 रुपए, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 7,610 रुपए, सोयाबीन डीगम (कांडला)- 6,970 रुपए, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 5,080 रुपए, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 6,750 रुपए, पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,600 रुपए, पामोलीन (कांडला)- 5,950 रुपए, नारियल तेल- 2,620 - 2,820 रुपए, अखाद्य तेल: अलसी- 8,900 रुपए, अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपए और नीम- 8,950 से 9,000 रुपए। खल: मक्का खल- 2,600 रुपए।

(भाव- भाषा और विभिन्न मंडियों के आधार पर)




Tags:
  • oilseed market in India
  • strong trend in Malaysia
  • mandi in india
  • mandi price
  • commodites news

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.