अनोखा गाँव : सायरन बजते ही टीवी-मोबाइल बंद
Dec 25, 2025, 13:30 IST
आज की दुनिया में सोशल मीडिया और स्क्रीन टाइम हमारी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा बन गया है। लेकिन महाराष्ट्र के सांगली ज़िले का वडगाँव गाँव हमें एक अनोखा सबक दे रहा है।यहाँ हर रोज़ शाम 7 बजे एक सायरन बजता है, और उसके साथ ही गाँव के लोग मोबाइल, टीवी बंद करके अपने परिवार, किताबों और पड़ोसियों के साथ समय बिताते हैं। यह पहल न सिर्फ़ डिजिटल डिटॉक्स है, बल्कि रिश्तों को जोड़ने और जीवन को संतुलित करने का एक खूबसूरत तरीका है।यह कहानी बताती है कि कभी-कभी ज़िंदगी की असली खूबसूरती स्क्रीन से बाहर होती है।