मोदी दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार : कांग्रेस
Sanjay Srivastava 24 Feb 2018 4:30 PM GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को पीएनबी बैंकिंग घोटाले पर चुप्पी साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी दुनिया के 'सबसे महंगे चौकीदार' हैं। उन्होंने कहा, "मोदीजी प्रत्येक दिन कांग्रेस के खिलाफ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कार्यकाल में 1.76 लाख करोड़ रुपए के कथित टूजी घोटाले के बारे में बयान दिया करते थे।"
कपिल सिब्बल ने कहा, "यह एक अनुमानित घाटा था। बाद में अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है।"
सिब्बल ने नीरव मोदी द्वारा की गई 11,300 करोड़ रुपए के पीएनबी धोखाधड़ी और 3,000 करोड़ रुपए के रोटोमैक ऋण डिफॉल्टर मामले पर कहा, "यह वास्तविक हानि है। प्रधानमंत्री अब चुप क्यों हैं?"
मोदी ने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट में पहली बार शुक्रवार को बैंकिंग धोखाधड़ी पर बोला। उन्होंने कहा कि सरकार अनियमितता करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी। सिब्बल ने कहा, "उनके (प्रधानमंत्री) पास एक घर है, विमान है। वह दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार हैं।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि क्यों ये घोटालेबाज 'लाभ कमा' रहे हैं, जबकि उनके नेतृत्व में देश को हानि उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का इन घोटालेबाजों से संबंध है, जो देश छोड़ चुके हैं।"
राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इनपुट आईएएनएस
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories