0

नाइजीरिया में ग्रामीणों, चरवाहों के बीच झड़पों में 33 लोगों की मौत

गाँव कनेक्शन | Jul 20, 2017, 13:09 IST
Lagos
लागोस (आईएएनएस)। उत्तरी नाइजीरिया के कदुना राज्य के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को ग्रामीणों और चरवाहों के बीच हुई झड़पों में 33 लोगों की मौत हो गई। राज्य पुलिस आयुक्त अगयोले अबेह के हवाले से सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ''दो अलग-अलग हमलों में राज्य के कजुरु इलाके में रहने वाले 27 चरवाहों को ग्रामीणों ने मार डाला। हमलों में छह ग्रामीणों की भी मौत हो गई।''

पुलिस प्रमुख ने कहा कि उनके अधिकारी इस जघन्य अपराध के दोषियों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाएंगे। उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि प्रभावित गाँवों में शांति बहाल की जा चुकी है। ग्रामीणों और चरवाहों के बीच यह संघर्ष रविवार से शुरू हुआ, जब कुछ फुलानी युवा कथित तौर पर अपने एक रिश्तेदार की हत्या का बदला लेने के लिए उगवान उका के एक गांव में गए थे।

ये भी पढ़ें-

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Tags:
  • Lagos
  • Northern nigeria
  • Kaduna state
  • Clashes between villagers and shepherds
  • 33 deaths
  • State Police Commissioner Agoyle Abhe

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.