0

डिप्टी सीएम ने लगाई ग्रामीणों के साथ चौपाल, अफसरों को लगी फटकार

गाँव कनेक्शन | Apr 29, 2018, 16:18 IST
chaupal
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार रात इलाहाबाद के पियारी गाँव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने पेयजल, बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

अफसर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम ने गाँव का भ्रमण योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी। इस दौरान उन्हें दिव्यांगों को पेंशन न मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चौपाल में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी वितरित कीं। इसके अलावा नहर में टेल तक पानी न पहुंचने की ग्रामीणों की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने अधिशाषी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

‘हर दो गांवों पर किसानों की मदद को बने केन्द्र’

यूपी बोर्ड में फतेहपुर और बाराबंकी का दबदबा कायम, एक बार फिर किया टॉप

Tags:
  • chaupal

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.