कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को जाएंगे पाकिस्तान

गाँव कनेक्शन | Dec 24, 2017, 11:04 IST

इस्लामाबाद (भाषा)। जासूसी के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को पाकिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान के विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।

विदेश विभाग ने बताया कि जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से वहां पहुंचेंगे और उसी दिन वापस लौट जायेंगे। भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ आने वाले राजनयिक होंगे।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, ''भारत ने सूचित किया है कि कमांडर जाधव की पत्नी और मां 25 दिसंबर को व्यावसायिक उड़ान से यहां आयेंगी और उसी दिन वापस लौट जायेंगी। इस्लामाबाद में भारतीय उप उच्चायुक्त उनके साथ रहने वाले राजनयिक होंगे।'' पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को जाधव की पत्नी और उनकी मां के लिये वीजा जारी किया था। पाकिस्तान ने इस बात पर भी सहमति जताई थी कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग का एक राजनयिक उनके साथ होगा।



Tags:
  • pakistan
  • Islamabad
  • Kulbhushan Jadhav
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Kulbhushan Jadhav's wife
  • Mother of Kulbhushan Jadhav