बिजली चोरों की बदौलत अंधेरे में रहता है आपका घर, कटियामारों की अब खैर नहीं...

Chandrakant Mishra | Jun 30, 2018, 13:57 IST
आप के शहर और गाँव में अगर पर्याप्त बिजली नहीं आ रही है तो उसकी एक बड़ी वजह बिजली चोर और वो लोग हैं, जो बिल नहीं चुकाते।
#बिजली चोर
लखनऊ। आप के शहर और गाँव में अगर पर्याप्त बिजली नहीं आ रही है तो उसकी एक बड़ी वजह बिजली चोर और वो लोग हैं, जो बिल नहीं चुकाते। आपके टैक्स से बनाई गई बिजली को कटियामार चोरी करके न सिर्फ आपका हक मार रहे हैं, बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं। बिजली की चोरी करने और बिल न देने वाले लोग बिजली कर्मचारियों से मारपीट से भी बाज नहीं आ रहे।

हाल में आगरा में बिजली चोरी रोकने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को लोगों ने लहुलुहान कर दिया। ऐसे वाक्ये कई जिलों से लगातार सुनने में आते हैं। प्रदेश में 15000 मेगावाट बिजली की जरूरत है और सिर्फ 12500 मेगावाट बिजली उपलब्ध है, जिसमें से बड़ी मात्रा में कटियामार चोरी कर ले जाते हैं, जिसकी बदौलत आम उपभोक्ता बिजली कटौती और आवाजाही से परेशान होते हैं।

खुद सरकार मानती है कि पर्याप्त बिजली आपूर्ति में कटियामार चोर और बिल न देने वाले लोग बाधा है। करीब 72 हजार करोड़ के घाटे में चल रहे यूपी पावर कॉरपोरेशन के मुताबिक, प्रदेश के 84 लाख जगहों (घर और व्यवासायिक) पर कटिया लगाकर बिजली चोरी की जाती है। जिससे सरकार को सालाना करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान होता है। इस नुकसान का खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भी उठाना पड़ता है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गाँव कनेक्शन को फोन पर बताया, "हमारी सरकार के गाँवों को 18 और शहरों को 24 घंटे बिजली देने के वादे में बिजली चोरी बड़ी बाधा है। बिजली चोरी और बिल न देने से विभागीय घाटा 72 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। चोरी के चलते समय पर बिल चुकाने वाले उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं। जब बिजली चोरी होती है या लोग बिल नहीं चुकाते तो विभाग को चलाने के लिए टैरिफ (बिजली के रेट) बढ़ाने पड़ते हैं। इसीलिए बिजली चोरी रोकने के लिए हमारी सरकार अभियान चला रही है और इसमें आम लोगों को सहयोगी बनाया है।"

RDESController-1762
RDESController-1762
श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश

वो आगे बताते हैं, " कन्नौज, एटा, इटावा समेत कई ऐसे फीडर हैं, जहां 80 फीसदी तक लाइन लॉस है, जिसकी बड़ी वजह चोरी है। ऐसे फीडर चिन्हित कर लिए गए हैं। कैबिनेट से बिजली थाना बनाने की योजना पास हो चुकी है। विभाग के अभियान के तहत काफी लोगों को पकड़ कर जेल भेजा गया है, कुछ पर गुंडा एक्ट भी लगाया गया है।"

ऊर्जा मंत्री आगे बताते हैं, "आम उपभोक्ताओं को अपने आसपास के बिजली चोरों को पकड़वाना चाहिए। मदद करने वालों के नाम न सिर्फ गोपनीय रखे जाते हैं, बल्कि उन्हें इनाम भी मिलता है। पूरे प्रदेश को जल्द 24 घंटे बिजली मिलेगी।"

यह भी पढ़ें: आगरा में बिजली चोरी रोकने गए कर्मचारियों पर जानलेवा हमला

बिजली विभाग के अभियान के मुताबिक 5 किलोवाट से अधिक के कनेक्शन की बिजली चोरी पकड़वाने पर जो चार्ज लगता है, उसके शमन शुल्क का 10 फीसदी गोपनीय सूचनाकर्ता और 10 फीसदी कर्मचारियों को दिया जाता है।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाँवों को 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की बात कही थी, विभाग के मुताबिक बिजली चोर योगी के वादे को पीछे करने में लगे हैं। बिजली चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में शीर्ष पर है। 40 प्रतिशत से ज्यादा लाइन हानियों वाले देश भर के 145 विद्युत वितरण खंडों में 51 यूपी के हैं। केंद्र सरकार ने यूपी में लाइन हानियों पर चिंता जताते हुए इसे कम करने को कहा है।

यूपी के बड़े शहरों में हो रही 70 प्रतिशत बिजली चोरी

पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री ने मीडिया के सामने कहा था, 70 प्रतिशत बिजली चोरी राज्य के बड़े शहरों में हो रही है। बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। इस मामले में सरकार ईमानदार उपभोक्ताओं से भी बिजली चोरों के बारे में जानकारी देने की अपील कर रही है। उनसे प्राप्त हर सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

आने वाले कुछ दिनों में बनेंगे बिजली थाने

बिजली चोरी रोकने के लिए हर जिले में बिजली थाने की स्थापना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। विभाग के मुताबिक बिजली थानों को लेकर गृह विभाग की कुछ आशंकाएं थीं जिनका निपटारा हो गया है। बिजली थानों का संचालन उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधीन होगा और इन थानों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

RDESController-1763
RDESController-1763


इन तरीकों से करते हैं बिजली चोरी

बिजली चोरी को रोकने के लिए पहले मेनुअल मीटर में होने वाली छेड़छाड़ को खत्म करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं, लेकिन बिजली चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक मीटर का भी तोड़ निकाल लिया है।

  • इंजेक्शन से मीटर को जमा करके
  • रजिस्टेंस लगाकर होती है बिजली चोरी
  • ग्रीसलिन और पानी डाल कर पुश बटन को जाम कर देते हैं
  • एक्स-रे चिप लगाकर करते हैं बिजली चोरी
  • कटिया डालकर बिजली चोरी
  • मीटर के साथ टेंपरिंग करके
  • विभाग के कर्मचारियों से मिलीभगत करके
  • अर्थ के तार को काटकर होती है बिजली चोरी
  • मीटर में रीडिंग छोड़ कर
क्या कहते हैं आंकड़े

84 लाख घरों में कटिया लगाकर बिजली चोरी की जाती है यूपी में

10 हज़ार करोड़ का नुक़सान होता है सरकार को सालाना

72 हज़ार करोड़ के घाटे में है यूपी पावर कॉरपोरेशन

15000 मेगावाट बिजली की जरूरत है प्रदेश में

12500 मेगावाट बिजली ही उपलब्ध है प्रदेश के लोगों को

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, बच जाएगी जान

यह भी पढ़ें: तो योगी सरकार में बटेंगे अखिलेश की फोटो वाले स्कूल बैग ?

<br>





Tags:
  • बिजली चोर
  • कटियामार
  • बिजली विभाग
  • power department
  • uttar pradesh
  • yogi adityanath

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.