हवा में उछल कर इमारत की दूसरी मंजिल में जा घुसी कार
गाँव कनेक्शन | Jan 15, 2018, 15:36 IST
आमतौर पर जब किसी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तो गाड़ी या तो किसी दूसरी गाड़ी में घुस जाती है या फिर किसी गड्ढे में गिर जाती है या फिर किसी और चीज से टकरा जाती है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया हो और वो हवा में उछल कर किसी इमारत की दूसरी मंजिल में घुस गई हो। जी ऐसी एक दुर्घटना अमेरीका के कैर्लिफोर्निया में हुई है। जिसकी तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही है।
रविवार की सुबह एक कार तेज गति में आ रही थी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वो एक डिवाइडर से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वो एक डेंटिस्ट के ऑफिस की दूसरी मंजिल में उछल कर खिड़की में जा घुसी। दक्षिणी कैर्लिफोर्निया के लोकल फायर डिपार्टमेंट ने ये तस्वीरें जारी की है जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह कार इमारत की दूसरी मंजिल में लटकी हुई है।
जानकारी के अनुसार ऑरेंज काउंटी फायर के स्पोकपर्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें एक फोन से पता चली। सुबह करीब 5.30 बजे उन्हें एक फोन आया जिसमें कार के क्रेश होने की जानकारी दी गई। वहीं हादसे में इमारत में आग भी लग गई। हालांकि कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।
हादसे के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे जिसमें एक कार से निकल गया जबकि दूसरा फंस गया। उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। दोनों कार सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने नशे में होने की बात स्वीकार की है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
रविवार की सुबह एक कार तेज गति में आ रही थी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वो एक डिवाइडर से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वो एक डेंटिस्ट के ऑफिस की दूसरी मंजिल में उछल कर खिड़की में जा घुसी। दक्षिणी कैर्लिफोर्निया के लोकल फायर डिपार्टमेंट ने ये तस्वीरें जारी की है जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह कार इमारत की दूसरी मंजिल में लटकी हुई है।
OCFA in Santa Ana with a vehicle that crashed into the second floor of a small Office building. The vehicle hit the center divider and went airborne and landed into the building. One person self extricated, the other person is still trapped in the vehicle. USAR from OCFA On scene pic.twitter.com/Lm5b4oyCIm
— OCFA PIO (@OCFA_PIO) January 14, 2018
ये भी पढ़ें- दुल्हन की डोली की तरह सजी थी गाड़ी, लेकिन एक्सीडेंट के बाद अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई हैरान
हादसे के दौरान इमारत में लगी आग
OCFA in Santa Ana of a vehicle that crashed into the building. The fire was quickly extinguished, both victims are out of the vehicle safely with minor injuries. Members from OCFA & LA COUNTY Urban Search & Rescue teams are removing the vehicle from the building. pic.twitter.com/x29WvTkNGk
— OCFA PIO (@OCFA_PIO) January 14, 2018
कार में दो लोग थे मौजूद
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।