हवा में उछल कर इमारत की दूसरी मंजिल में जा घुसी कार

गाँव कनेक्शन | Jan 15, 2018, 15:36 IST
California car accident
आमतौर पर जब किसी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तो गाड़ी या तो किसी दूसरी गाड़ी में घुस जाती है या फिर किसी गड्ढे में गिर जाती है या फिर किसी और चीज से टकरा जाती है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया हो और वो हवा में उछल कर किसी इमारत की दूसरी मंजिल में घुस गई हो। जी ऐसी एक दुर्घटना अमेरीका के कैर्लिफोर्निया में हुई है। जिसकी तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही है।

रविवार की सुबह एक कार तेज गति में आ रही थी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वो एक डिवाइडर से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वो एक डेंटिस्ट के ऑफिस की दूसरी मंजिल में उछल कर खिड़की में जा घुसी। दक्षिणी कैर्लिफोर्निया के लोकल फायर डिपार्टमेंट ने ये तस्वीरें जारी की है जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह कार इमारत की दूसरी मंजिल में लटकी हुई है।

हादसे के दौरान इमारत में लगी आग

जानकारी के अनुसार ऑरेंज काउंटी फायर के स्पोकपर्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें एक फोन से पता चली। सुबह करीब 5.30 बजे उन्हें एक फोन आया जिसमें कार के क्रेश होने की जानकारी दी गई। वहीं हादसे में इमारत में आग भी लग गई। हालांकि कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।

कार में दो लोग थे मौजूद

हादसे के वक्त कार में दो लोग मौजूद थे जिसमें एक कार से निकल गया जबकि दूसरा फंस गया। उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। दोनों कार सवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर ने नशे में होने की बात स्वीकार की है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • California car accident

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.