Aravali Diaries : धमाके की धमक से रात में चौंक जाते हैं बच्चे, घुट रहीं ज़िंदगियां।
Manish Mishra | Jan 05, 2026, 13:38 IST
अंधाधुंध खनन से खोखली हो रही अरावली पहाड़यों के साथ-साथ आस पास के गाँवों में रहने वाले लोगों के सपने बिखर रहे हैं। रात-दिन होने वाले खनन के धमाकों से यहां रहने वाले लोगों के घरों में दरारें आ गई हैं। घरों के पास नियम विरुद्ध खनन से उड़ने वाला धूल के गुबार से जीना दूभर है। तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं।