क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज, भाई और मां पर भी आरोप

गाँव कनेक्शन | Oct 18, 2017, 16:34 IST
Shabnam Singh
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है। इसमें युवराज की मां शबनम सिंह और भाई जोरावर सिंह का भी नाम है। यह रिपोर्ट युवराज की भाभी अकांक्षा शर्मा की तरफ से दर्ज कराई गई है। अकांक्षा शर्मा टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं। अकांक्षा की वकील स्वाति मलिक ने बताया कि इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस खबर की पुष्टि की है।

बता दें कि आकांक्षा ने बिग बॉस 10 के दौरान भी युवराज पर लगातार आरोप लगाए थे और युवी के खिलाफ कई खुलासे भी किए थे। एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने युवराज को गांजा पीते हुए देखा है। एक रिपोर्ट के अनुसार युवराज के भाई और मां के अलावा खुद युवी पर घरेलू हिंसा के मामले में केस दर्ज कराया गया है।

समाचार वेबसाइट स्पॉटब्वॉयई में छपी एक खबर के मुताबिक, आकांक्षा ने युवराज, उनके भाई और मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह का इस बारे में कहना है कि वह अभी इस मामले में कुछ नहीं कहेंगी और इस मामले की पहली सुनवाई 21 अक्टबूर को होगी। स्वाति ने बताया कि पहली सुनवाई के बाद ही आकांक्षा कोई बयान देंगी या इस मुद्दे पर कुछ कहेंगी।

स्वाति ने यह भी कहा कि युवराज सिंह की मां शबनम ने भी हाल ही में आकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने आकांक्षा से सारी ज्वैलरी वापस लेने के लिए उन पर शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि, संभवत: यह शिकायत सिर्फ गहनों के लिए की गई हो, पैसों को लिए नहीं।

युवराज सिंह के इस मामले में शामिल होने को लेकर वकील स्वाति ने कहा कि, 'घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा से नहीं है। इसका मतलब मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से है, जिसमें युवराज भी बराबर के भागीदार हैं।

स्वाति ने आगे कहा कि, 'जब युवराज और जोरावर की मां आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बना रही थी, तब युवराज भी इसमें बराबर के शामिल थे। उन्होंने भी आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया था। इस काम में युवराज ने अपनी मां का पूरा साथ दिया।

स्वाति ने कहा कि, 'शबनम सिंह बहुत ही डोमिनेंट हैं। वह अपने फैसले सब पर थोपती हैं। जोरावर और आकांक्षा का हर फैसला शबनम सिंह पर ही निर्भर रहता था, जैसा वह कहती हैं, घर में उनकी ही मर्जी चलती है।'



Tags:
  • Shabnam Singh
  • yuvraj singh
  • युवराज सिंह
  • घरेलू हिंसा
  • भाभी
  • आकांशा सिंह
  • zorawar singh
  • domestic-violence
  • akanksha sharma

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.